भाजपा घटिया राजनीति नहीं करती : रविशंकर प्रसाद


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया और पुलवामा में पाक प्रेरित आतंकवादियों द्वारा हुए नृशंस हमले में शहीद वीर जवानों की शहादत का राजनीतिकरण करने के लिए कांग्रेस पर जम कर प्रहार किया।
प्रसाद ने कहा कि पिछले पांच दिनों तक कांग्रेस पार्टी ने देश और सरकार का साथ देने का दिखावा किया था लेकिन आज कांग्रेस का असली चेहरा देश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि आज जब समग्र राष्ट्र अपने वीर सैनिकों के साथ खड़ा है, पूरा विश्व पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में भारत के साथ एकजुट है, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के समर्थन में दुनिया के कई देशों द्वारा लगातार प्रस्ताव पारित किये जा रहे हैं तब ऐसी स्थिति में कांग्रेस सवाल उठा रही है, इससे ज्यादा कांग्रेस पार्टी से उम्मीद भी क्या की जा सकती है!
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल सवाल पूछना जानती है। उन्होंने कहा कि ये वही कांग्रेस पार्टी है जिसने सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगे। ये वही कांग्रेस पार्टी है जिसके नेता देश के आर्मी चीफ के खिलाफ बदजुबानी करते हैं, स्वयं राहुल गाँधी सर्जिकल स्ट्राइक को ‘खून की दलालीश् की संज्ञा देते हैं लेकिन लंदन में अपनी ही कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा देश की चुनाव प्रक्रिया को गलत बताने पर सवाल नहीं उठाते हैं। कांग्रेस पार्टी से इसी चीज की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस ने बहादुर निकिता कौल के सलाम को देखा है? हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने निम्न स्तरीय आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पता था कि पुलवामा में हमला होने वाला है, हमें नहीं पता था। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को पहले से उत्तराखंड के लिए प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम तय था, वे बाघ संरक्षण के आधिकारिक कार्यक्रम में गए थे लेकिन पुलवामा हमले की सूचना पाते ही वे लगातार इस नृशंस घटना का रिव्यू करते रहे। वे तमाम लोगों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए थे और खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। प्रधानमंत्री जी रुद्रपुर में पहले से प्रस्तावित कार्यक्रम में भी नहीं गए। मौसम काफी खराब रहने के बावजूद वे लगभग चार घंटे का सफर करते हुए सड़क मार्ग से अविलंब बरेली पहुंचे जहां से वे जहाज से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बात साफ-साफ सुन ले कि देश, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साहस, उनकी निर्णय क्षमता और उनके नेतृत्व पर पर विश्वास करता है। देश उनके हाथों में सुरक्षित है और रहेगा।
कांग्रेस पार्टी पर हमला रखते हुए प्रसाद ने याद दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी घटिया राजनीति नहीं करना चाहती है लेकिन सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक विडियो काफी वायरल है। दिल्ली में जब पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हमारे वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी तो वह मोबाइल फोन पर कुछ कर रहे थे। याद कीजिये, कांग्रेस मनमोहन सरकार के समय जब केदारनाथ त्रासदी आई थी तो कुछ दिन बाद राहुल गाँधी वहां जायजा लेने गए थे तो किस तरह राहुल गांधी के लिए प्ज्ठच् के टेंट को रात में खाली कराया गया था। हम चाहते तो इसे मुद्दा बना सकते थे लेकिन हम इस तरह की राजनीति में विश्वास नहीं रखते।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सेना को फ्री हैंड दिया हुआ है। आतंकवादियों का सफाया करना है लेकिन कैसे करना है, किस समय करना है, ये सेना तय करेगी। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2015-18 के बीच कश्मीर में 728 आतंकी मारे गए जबकि 2011-14 के बीच 349 आतंकी मारे गए थे। 2015-18 के बीच कश्मीर में 728 आतंकी इसलिए मारे गए क्योंकि हमने सेना को फ्री हैंड दे रखा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के दूसरे स्वरूप को भी रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही बारामूला में हजारों की संख्या में कश्मीरी युवक सेना में भर्ती होने के लिए आए, यह बदलते कश्मीर का परिचायक है। मैं कांग्रेस पार्टी से इतना ही कहना चाहता हूं कि वे सेना का मनोबल न तोड़ें।